HomeBihar16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर...

16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरे को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि वह मोदी 3.0 सरकार के पहले पूर्णकालिक बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करेंगे. साथ ही, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण 17 फरवरी को उनकी प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है. 16 फरवरी को उनके दिल्ली जाने की पुष्टि हो चुकी है, जहां वे बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर दिल्ली में हालिया चुनावी जीत की बधाई दे सकते हैं. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा तय है, जिसे लेकर भी नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व के बीच रणनीतिक चर्चा हो सकती है.  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments