HomeBihar72 साल के हुए सीएम नीतीश..मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं

72 साल के हुए सीएम नीतीश..मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं

लाइव सिटीज, पटना: 1 मार्च 1951 में जन्मे नीतीश कुमार आज 72 साल के हो गए हैं.जेडीयू नीतीश कुमार के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है..और उनके इस जन्म दिवस कके अवसर पर पटना की सड़कों पर होर्डिंग के जरिए बधाई और शुभकामनायें दी जा रही है.

बतातें चलें कि नीतीश कुमार का जन्म पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था.उनके पूर्वज नालंदा जिला के कल्याण बिगहा के रहने वालें थे.उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी रहें हैं.इसलिए इंजीनियरिंग करने के बावजूद समाज सेवा एवं राजनीति से उनका बचपन से नाता रहा है.1973 में स्व मंजू सिन्हा से उनकी शादी हुई थी,उनके एकलौते बेटे का नाम निशांत कुमार है,जो उनके साथ ही रहतें हैं.

नीतीश कुमार बिहार विधानमंडल में विधायक और विधान पार्षद के साथ ही लोकसभा के सदस्य रह चुकें हैं.केन्द्र सरकार में रेल और कृषि विभाग जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुकें हैं.उन्हौने 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला था और आज भी बिहार का नेतृत्व कर रहें हैं.इस बीच कुछ दिनों के लिए उन्हौने जीतनराम मांझी को सीएम बनाया था.नीतीश कुमार सबसे अधिक दिनों तक बिहार के मुख्‍यमंत्री बने रहने का रिकार्ड बना चुके हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments