लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेंगे. दरअसल इस साल कटिहार के मनिहारी अनुमंडल स्थित बाघमारा पंचायत में गंगा नदी के कटाव से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. गांधी टोला के पास एक किलोमीटर से अधिक भूभाग में कटाव हुआ है. इस बार गंगा नदी के कटाव के कारण मनिहारी स्टेशन पर भी खतरा बना रहा. कटाव को लेकर मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे और जल संसाधन विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन की तरफ से जो काम हुए हैं, उसको भी देखेंगे.
वैसे गंगा नदी से कटाव की रोकथाम के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 2020 में 100 करोड़ की लागत से गांधी टोला बाघमारा से दिलारपुर केवाला तक बोल्डर क्रेटिंग का काम हुआ था. कई जगह जियो स्लीपिंग बैग एवं पाइलिंग का कार्य भी किया गया लेकिन गंगा नदी के विकराल रूप धारण करने के कारण सब फेल साबित हुआ है. मुख्यमंत्री निरीक्षण के बाद कटाव की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से कटिहार जाने और क्षेत्र का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है.
आपको बताएं कि कटिहार के मनिहारी अनुमंडल स्थित बाघमारा पंचायत के गांधी टोला के पास लगभग 1 किलोमीटर जैसे बड़े बड़े भूभाग पर कटाव जारी है. कई जगहों पर जिओ स्लीपिंग प्रीचिंग का क्षरण होने लगा है, इससे ग्रामीणों में भय समा गया है. इधर गांधी टोला के पास गंगा के कटाव स्थल से मनिहारी कटिहार रेलवे मार्ग की दूरी मात्र 40 मीटर बची है, ऐसे में रेलवे लाइन को भी लेकर स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी है.