लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार के नालंदा में राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रिमोट का बटन दबाकर किया. इस मौके पर वित्त मंत्री क चौधरी के अलावा विभागीय पदाधिकारी भी नालंदा में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार को पीएम बनाने के समर्थन में नारे भी लगे
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर उनकी समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की परियोजना का संक्षिप्त अवलोकन भी किया.इस परियोजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवनों 1-शैक्षणिक भवन, 2- अस्पताल भवन एवं 3- आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें शैक्षणिक-सह-दंत अस्पताल, ऑडिटोरियम, प्राचार्य आवास, अधीक्षक आदास, नर्सेस छात्रावास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है. साथ ही नवनिर्मित दंत चिकित्सा अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति की गई है. इस परियोजना का निर्माण कार्य 26.02.2019 को शुरू कराया गया था एवं निर्माण कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 तक है.
इसके बाद सभागार में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के बहाने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार ने नालंदा यूनिवर्सिटी पुनर्जीवित करने का काम किया है।ताकि दुनिया के अनेक राज्यों के लोग यहां आकर पढ़ने का काम करेंगे. क्योंकि इस नालंदा यूनिवर्सिटी में विशेष पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी.
सीएम नीतीश ने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी के आसपास जुड़े जितने भी गांव के गांव के लोग हैं उनकी सुविधा के लिए हमने नालंदा यूनिवर्सिटी बनवाने का काम किया है. लेकिन जब तक केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी है या फिर यूं कहें कि जब तक इनसे मुक्ति नहीं मिलेगी. तभी नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से बन पाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य की सरकार लगातार केंद्र सरकार से इसे पूरा करने की मांग कर रही है लेकिन केंद्र की सरकार कानों में तेल डालकर बहरी बनी हुई है. हम तो बिहार का विकास करने का काम लगातार कर ही रहे हैं लेकिन अब तेजस्वी यादव को हम लोग आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. ताकि हमारे हर काम का देखरेख तेजस्वी यादव देखेगे.