HomeBiharविकास योजनाओं को लेकर CM नीतीश गंभीर : मीठापुर-डुमरी एलिवेटेड रोड का किया...

विकास योजनाओं को लेकर CM नीतीश गंभीर : मीठापुर-डुमरी एलिवेटेड रोड का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने पटना के मीठापुर से डुमरी के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कुछ कमियों पर गौर किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर तक काम पूरा करने का भी निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परसा रोड में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने के बाद संपतचक के लिए रवाना हो गये।

गौरतलब है कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का करीब 75 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। इसका निर्माण करीब 8.84 किमी लंबाई में 668.79 करो़ड़ की लागत से 16 मार्च 2021 से हो रहा है। इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 15 मार्च 2024 है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments