HomeBiharCM नीतीश ने मनेर शरीफ सूफी संत की मजार पर की चादरपोशी,...

CM नीतीश ने मनेर शरीफ सूफी संत की मजार पर की चादरपोशी, अमन-चैन की मांगी दुआ

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख्दुमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 755 वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी।

मनेर शरीफ खानकाह पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज्रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआयें मांगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक मो० जमा खान, विधान पार्षद मो० खालिद अनवर, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० अफजल अब्बास, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण तथा उर्स मुबारक में आए श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments