HomeBiharराजगीर पहुंचे सीएम नीतीश, मलमास मेला की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को...

राजगीर पहुंचे सीएम नीतीश, मलमास मेला की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश

लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मलमास मेला को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान राजगीर मलमास मेला को लेकर तैयार प्रेजेंटेशन को सीएम नीतीश कुमार ने देखा और फिर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बता दें कि ऐसी मान्यता है कि मलमास मेला के दौरान राजगीर में 33 करोड़ देवी-देवता प्रवेश करते हैं, जिन्हें एक महीने तक राजगीर में पूजा पाठ किया जाता है। मलमास मेला 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इस बार मलमास मेला का सीधा प्रसारण वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए किया जाएगा।

यह पहला मौका है, जब मलमास मेले का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments