लाइव सिटीज, रांची: पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात आठ बजे 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पंजाब में हिंदू-सिख एकता के अग्रदूत कहे जाते बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. तकलीफ बढ़ने पर शुक्रवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था.अस्पताल के मुताबिक उन्होंने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक आदरणीय सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. देश और पंजाब ने अपना एक संघर्षशील नेता खो दिया.
वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल सुखबीर सिंह बादल जी और उनके परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.