लाइव सिटीज, पटना: बिहार में वज्रपात से अब तक 17 लोगों को मौत हो चुकी है. अचानक आसमान से बरसी इस आफत ने कई घरों के लोगों को लील लिया और कई लोग झुलस कर बुरी तरह जख्मी भी हो गए. प्रदेश में वज्रपात से हुई मौत पर सीएम नाीतीश कुमार ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
इस प्राकृतिक आफत से प्रभावित हुए जिलों में रोहतास, अरवल, मुजफ्फरपुर, बांका, पूर्वी चम्पारण, नालंदा, औरंगाबाद और वैशाली शामिल है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी गई है कि कोई भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न ले. पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. जब तक मौसम खराब रहता है खुले में जाने से बचें. पक्के मकान की शरण में रहें.
मुख्यमंत्री नीतीश ने भी ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.