HomeBiharसीएम के पास आया अनुकंपा नियुक्ति का मामला, जानिए नीतीश कुमार ने...

सीएम के पास आया अनुकंपा नियुक्ति का मामला, जानिए नीतीश कुमार ने क्या लिया एक्शन

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई लोग अलग-अलग जिले से अपनी समस्या लेकर सीएम के पास आए. सीएम ने लोगों की समस्या सुनने के बाद तुरंत ही समाधान के लिए संंबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया.

इस बीच सुपौल जिले से बियाडा में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी समस्या बताई. उसने कहा कि 2003 तक वह अनुकंपा पर बहाल था, लेकिन 2007 नियमावली के आधार पर उसे हटा दिया गया. इसके बाद सीएम ने कहा जरा उद्योग विभाग को फोन लगाओ.

अधिकारी को फोन लगा कर कहा कि आपके बियाडा में है. अगर किसी पिता की मृत्यु हो गई है, तो कुछ नहीं कर सकते हैं आप? कुछ कीजिए, और इस बारे में हमें बताएं कि क्या किया. 

फोन रखने के बाद सीएम ने एक अधिकारी को बुलाकर कहा इधर आइए. फिर उनसे पूछा कि बियाडा में ऐसा नहीं है क्या? अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है, तो घर के किसी को सहयोग दिया जाए. फिर सीएम ने कहा अरे भाई इसमें भी कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवा में तो ऐसा करते ही हैं, तो इसमें में भी देख लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि कॉर्पोरेशन कौन सरकार ही न बनती है, तो इसमें भी यह सेवा होनी चाहिए.

फिर सीएम ने कहा कि अगर किसी के पिता की मौत हो गई है तो क्या कर सकते हैं. ये सब बताइएगा. इस तरह कई और लोगों ने सीएम से अपनी समस्या बताई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments