लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना की मेयर और डिप्टी मेयर के साथ 75 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण हिंदी भवन में हो गया है. शपथ का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था. हालांकि पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहु सुबह 11:30 बजे के करीब पहुंची.डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी समय से पहुंच चुकी थीं। DM चंद्रशेखर सिंह पहले से मौजूद रहे.
बता दें कि सीता साहू ने एक बार फिर से मेयर पथ की शपथ ली, जबकि डिप्टी मेयर के रुप में रेशमी चंद्रवंशी ने पहली बार शपथ ली. हालांकि निगम का चुनाव पार्टी के झंडे के साथ नहीं लड़ा गया लेकिन दोनों भाजपा समर्थित उम्मीदवार थीं.
इस बार की जीत पहले के चुनावों से इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पहली बार जनता ने सीधे मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया है. इससे पहले जनता सिर्फ वार्ड पार्षदों का चुनाव करती थी और वार्ड पार्षद ही मेयर व डिप्टी मेयर चुनते थे. इसमें पर्दे के पीछे से कई तरह के खेल होते थे और बीच में ही पद से हटने का खतरा भी बना रहता था.