लाइव सिटीज, पटना: सोमवार को पटना कॉलेज का 161वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान छात्रों के दो गुटों के आपस में भिड़ने से कैंपस में बवाल मच गया. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गयी. बम पटक कर दहशत फैलाने की भी सूचना मिली है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस पहुंच गयी
जानकारी के मुताबिक कैंपस में वर्चस्व को लेकर मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों में विवाद हुआ था. जिसके बाद मारपीट और पत्थरबाजी तक मामला पहुंच गया, पटना कॉलेज के हॉस्टलों में आए दिन इसको लेकर मारपीट होती है. मारपीट में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना मिली है, लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले के बार में जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है, उन्होंने किसी प्रकार की बम बाजी की घटना से साफ इंकार किया और कहा कि छात्रों के बीच सिर्फ मारपीट हुई है हालांकितली श्रम चलने की भी सूचना मिल रही है. मारपीट होते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में तैनात है.