HomeBiharचिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर कसा तंज, बताया- स्वघोषित प्रधानमंत्री

चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर कसा तंज, बताया- स्वघोषित प्रधानमंत्री

लाइव सिटीज, पटना: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें कहा कि सीएम नीतीश खुद ही स्वघोषित प्रधानमंत्री हैं. सीएम नीतीश कुमार हमेशा प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. बिहार को भगवान भरोसे छोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता में लगे हुए हैं.

चिराग पासवान आगे कहा की बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कि अपराधी पुलिस को भी गोली मार रहे हैं. 2025 से पहले बिहार में सरकार बदल जाएगी. हमारी पार्टी किस गठबंधन के साथ होगी यह बाद में तय होगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ी बयानबाजी की थी. जब उनसे नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बनने पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग प्रदेशों में जा रहे हैं और विपक्षी नेताओं से खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की अर्जी लगा रहे हैं. सवाल यहां यह है कि कोई क्यों उन्हें पीएम बनाएगा, उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments