HomeBiharचुनाव के रुझान में BJP की बढ़त पर चिराग पासवान ने 'सनातन'...

चुनाव के रुझान में BJP की बढ़त पर चिराग पासवान ने ‘सनातन’ का लिया नाम, सीएम नीतीश पर साधा निशाना

लाइव सिटीज, पटना: देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिमाण सामने आने लगे हैं. राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी सरकार बना रही है।. वहीं, तेलंगना में बीजेपी के हाथों से सत्ता फिसल कर कांग्रेस के हाथों में जाती दिख रही है. इस रुझान के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.

इसको लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को एक्स पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि ‘दलित विरोधी सोच, महिला विरोधी सोच और उनकी सनातन विरोधी सोच को वहां के मतदाताओं ने जवाब दिया है

चिराग पासवान ने लिखा कि ‘आज विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया कि ‘विपक्षी दलों का गठबंधन जो अपनी एकता दिखाने का प्रयास कर रहा था उनकी दलित विरोधी सोच, महिला विरोधी सोच और उनकी सनातन विरोधी सोच को वहां के मतदाताओं ने जवाब दिया है. पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments