लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पिता के जदयू में रहते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस ने इसे बड़ी उपलब्धि माना है। कहा जा रहा है कि समस्तीपुर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सनी हजारी ने कांग्रेस का हाथ थामा है।
बिहार के समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है। इस सीट पर नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बेटे और बेटी के बीच डायरेक्ट फाइट होने की स्थिति बन रही है। एक तरफ जल संसाधन मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से मैदान में उतर चुकी है तो दूसरी और आईपीआरडी मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सनी हजारी उन्हें टक्कर देने की तैयारी में हैं। सनी हजारी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।