लाइव सिटीज, छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक बदइंतजामी के खिलाफ शोध विद्यार्थी संगठन के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। कुलपति को प्रशासनिक भवन प्रवेश करने से रोक दिया। करीब दो घंटे तक कुलपति प्रवेश नहीं कर सके। कुलपति के सामने ही छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कुलपति और अन्य पदाधिकारियों व अंगरक्षक के साथ धक्का मुक्की की नौबत आ गयी थी।
इस दौरान एक छात्रा का हाथ कुलपति के अंगरक्षक ने पकड़ लिया। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा तेज कर दिया। माहौल को देखते हुए कुलपति ने स्वयं अपने अंगरक्षक का हाथ पकड़कर पीछे खींचा और अपनी गाड़ी की तरफ जाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारी छात्र वहां भी पहुंच गए।
सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचा। पुलिस पदाधिकारियों की पहल के बाद मामला धीरे-धीरे शांत हुआ। इसके बाद छात्र वापस हुए और कुलपति अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश किए। मालूम हो कि शैक्षणिक बदइंतजामी के खिलाफ लगातार विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन चल रहा है ।