लाइव सिटीज, पटना: राबड़ी आवास में सीबीआई (CBI) की 12 सदस्यीय टीम पहुंची है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास में थे लेकिन वह बजट सत्र को लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं. जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का यह मामला है और इसी को लेकर जांच के लिए टीम पहुंची है. यह छापेमारी नहीं है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम सिर्फ पूछताछ के लिए आई है. सोमवार की सुबह-सुबह टीम राबड़ी आवास पहुंची है.
इसको लेकर आरजेडी नेताओं ने बीजेपी को खुब सुनाया है. राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सीबीआई की टीम बिना कोई आयोग के बिना कोई सबूत के कहीं भी पहुंच जा रही है लालू परिवार को परेशान करने की एक साजिश है.सीबीआई केंद्र सरकार के हाथों का खिलौना बन कर रह गई है.ये लोग पूर्णिया की रैली से डर गए और इन्हें मालूम चल गया कि बिहार में भाजपा का अब कोई वजूद नहीं रह गया है इसलिए इस तरह का काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी इस मामले में अपनी तरफ से रिएक्शन देते हुए कहा कि, भाजपा के लोग डर गए हैं ओर डर के कारण ये सब करवा रहे हैं. बीजेपी के तीन जमाई आईटी, ईडी, और सीबीआई हैं. इनलोगों को आज तक कुछ भी नहीं मिला है इसके बाद भी रेड मारते रहते हैं. ये लोग भाजपा के हाथों का खिलौना हो गए हैं.