लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन रविवार यानी 12 फरवरी, 2023 से BPSC 68th Prelims Exam 2023 का आयोजन कर रहा है. बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन राज्य के अलग-अलग सेंटर्स पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे इस एग्जाम में हिस्सा ले पाएंगे. हाल ही में जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, Bihar Public Service Commission की तरफ से एग्जाम को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है. आइए गाइडलाइंस और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को जानते हैं.
बीपीएससी एग्जाम का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. उम्मीदवार दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एग्जाम दे पाएंगे. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि 11 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में एंटर होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. BPSC Exam का आयोजन 35 जिलों के 805 एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा. आइए जानते हैं कि BPSC Exam Admit Card कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.
बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 150 नंबर का होगा. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर दिए जाएंगे, जबकि हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे. एग्जाम में हिस्सा लेने जा रहे उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.