लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी (BPSC) यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त मेन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस एग्जाम में कुल 2 हजार 104 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है. इस मेन एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि बीपीएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है.
बीपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए कुल 2014 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 888,EWS कोटि के 203, SC के 301,ST के 20,EBC के 352,OBC वर्ग के 277 हैं.
बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया गया था।एक पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा 7 जनवरी 2023 को ली गई थी.साक्षात्कार के बाद कुल 2104 अभ्यर्थियों में से अंतिम रूप से 802 अभ्यर्थियों का चुनाव हो सकता है,क्योंकि बीपीएससी ने 76 वी बीपीएससी के लिए 802 रिक्तियों के लिए परीक्षा ली जा रही हैं.