HomeBiharसीपीआई माले के विधायक महबूब आलम के बयान पर बीजेपी की तीखी...

सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या बचौल ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा किसी न किसी बयान पर चढ़ जाता है. अब सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम ने बीजेपी सदस्यों के लिए सदन के अंदर काफी कड़े शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद से महबूब आलम लगातार बीजेपी नेता के निशाने पर हैं. दरअसल, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के लिए ‘सावरकर की औलाद’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौलने सीपीआई माले के नेताओं को विदेशी सोच वाले और उसे आगे बढ़ाने वाला बताया है.

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सावरकर भारतीय थे और सावरकर जब जेल में थे तो उस समय मार्क्स और लेनिन की सोच वाले लोग वर्ल्ड वार के समय फौज में मौज है की बात कहते थे. आज वही लोग देशभक्त सावरकर को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं.

बचौल ने कहा की माले के विधायक महबूब आलम को हम कहना चाहते हैं कि वह विदेशी सोच से प्रभावित और उससे संबंधित हैं. मार्क्स और लेनिन भारत के नहीं थी, बल्कि विदेश के थे और उसी सोच वाले सभी वामपंथी नेता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments