लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर राबड़ी आवास पर सीबीआई का छापेमारी हुई है. सुबह से ही राबड़ी आवास के अंदर सीबीआई टीम की छापेमारी जारी है. 12 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल है. सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को आवास के बाहर निकाल दिया गया है.
राबड़ी आवास पर सीबीआई रेड पर बीजेपी ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नबीन ने कहा है कि लालू परिवार का सीबीआई रेड से पुराना नाता रहा है, यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीबीआईने राबड़ी आवास पर छापेमारी की है.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को अपनी करनी का फल तो भोगना ही होगा.
नितिन नवीन ने कहा कि राबड़ी आवास में सीबीआई की रेड कोई नई बात नहीं है. सीबीआई से लालू परिवार का पुराना नाता रहा है. आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की शिकायत पर लालू परिवार के ऊपर कई केस चल रहे हैं. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त से ही लालू परिवार पर कई मामले चल रहे हैं. लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों ने बिहार में जो काम किया आज उसका नतीजा सामने आ रहा है.