HomeBiharपश्चिम बंगाल में चल रही BJP की गुंडागर्दी', ममता बनर्जी के समर्थन...

पश्चिम बंगाल में चल रही BJP की गुंडागर्दी’, ममता बनर्जी के समर्थन में तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

लाइव सिटीज, पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘देश जलेगा’ वाले बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में गुंडागर्दी और माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में डर का माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब देखिए जिस हिसाब से हम लोगों ने भी देखा पूरे बंगाल में बीजेपी जो है गुंडागर्दी कर रही है। सामाने बाजारों में से छीना झपट सब कर रही है। एक माहौल जो है एनवायरमेंट जो है शांति का उसको भाजपा के लोग भंग करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यह लगातार लोग उकसाने का काम कर रहे हैं। कहीं के लोग हो या और किसी राज्य के हो इन लोगों के झांसे में आने वाले नहीं है। तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी हर जगह डर का माहौल बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि और जहां तक बात है रेप की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार रेप हो रहा है। उस पर लोग क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। हर जगह इस तरह का माहौल जो है बीजेपी के लोग जो है पैनिक क्रिएट करना चाहते हैं। जो पूरे असफल रहे हैं। तेजस्वी ने बिहार के DGP आरएस भट्टी के CISF का DG बनने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अच्छे अधिकारी बिहार में काम नहीं करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कोई यहां रहना नहीं चाहता अच्छे से अच्छे अधिकारी यहां रहना नहीं चाहते हैं। अभी उनका कार्यकाल बाकी था बल्कि स्टेट का डीजीपी कई गुना सीआईएसएफ के डीजीपी से ताकतवर होता है। किसी को अगर बाई चॉइस डीजीपी बनना है तो वो प्रेफर करता है कि स्टेट का डीजीपी बने। पहले भी वह केंद्र में थे तो उन्हें यहां काम करना था। लॉ एंड ऑर्डर को देखना था। लेकिन यहां जो माहौल है पूरे बिहार में जो आईएएस है कुछ लोग यहां आईपीएस लोगों को दबा कर रखना चाहते हैं। यहां नीतीश कुमार के राज में पूरी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग जो होती है, आईएएस आईपीएस की होती है और नीलाम किया जाता है। जो सबसे अधिक नीलामी में भागीदार होगा उसी को अच्छी पोस्टिंग नीतीश कुमार के राज्य में मिलेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments