लाइव सिटीज, पटना: जिनकी खुद की पहचान नहीं है, वे मुकेश सहनी के बारे में क्या बात करेंगे. इस बयान के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिस थाली में खाना चाहिए उसमे छेद करना सही बात नहीं होती है. मुकेश सहनी जब एनडीए में थे तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की खुद का पहचान नहीं था क्या. ये कहना अपने आप में शर्म की बात है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष बयान देते है तो ठोक बजा कर देते हैं. पार्टी के हिसाब से बयान देते हैं.
मुकेश सहनी की क्या हैसियत है वे जाकर दिल्ली वाले नेता से पूछे, वे लोग आकर मेरे पास गिड़गिराते है. वक्त के हिसाब से मुकेश सहनी के बात उपर नीचे होते रहता है. अभी वे किस दौर से चल रहे है, हमलोग देख रहे हैं वे क्या कर रहे हैं. मुकेश सहनी बोलते कुछ और है और करते कुछ और हैं.
कुढ़नी में बीजेपी को धल चटाएंगे, मुकेश सहनी के इस बयान पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गोपालगंज में हमलोग चुनाव जीत गए हैं. आदमी जब एक स्टेज पर आते है तो उनको हिसाब से बोलना चाहिए. कि क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं. वे फिलहाल तय कर ले कि उनको करना क्या है.