HomeBiharविधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, तेजस्वी के इस्तीफे...

विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग

लाइव सिटीज, पटना: आज से शुरू हो रहा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा. मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. बीजेपी ने पहले ही अपने रूख साफ कर दिए हैं. सीबीआई की ओर से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद बीजेपी हमलावर है.

आज मानसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग और शिक्षक नियोजन के मामले को लेकर बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ दी है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी सदन के बाहर और सदन के अंदर भी हंगामा कर rge है. सदन के बाहर बीजेपी जोरदार हंगामा कर रहे हैं.

राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की परमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा जाएगा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी इसे सदन में रखेंगे. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments