लाइव सिटीज, पटना: बिहार के किशनगंज में कुछ दिनों पहले मंदिर के अंदर आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर सदन के अंदर भाजपा काफी विरोधी जताई थी. इसी बीच आप एक बार फिर से भाजपा के विधायक हरी भूषण ठाकुर बेचौल ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ओबीसी के आने से पहले जान- बुझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. वो जिन्ना के नए अवतरण है.
इन लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है. ओवैसी घूमकर सीमांचल में मर जाएंगे लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होगा. यह लोग 2047 तक भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं. धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था. मुसलमान पाकिस्तान गए. बीजेपी जाग गई है. भेदभाव नहीं होने देंगे.
बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं. 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है. रैली, मार्च करेंगे. वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. 2024 में लोकसभा का चुनाव है. इसको देखते हुए अब बीजेपी की ओर से इस तरह के बयान आ रहे हैं. ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है.