HomeBiharसदन में बीजेपी का जोरदार हंगामा, बोली राबड़ी देवी ... BJP को...

सदन में बीजेपी का जोरदार हंगामा, बोली राबड़ी देवी … BJP को नहीं पच रही महागठबंधन की सरकार

आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. आज सदन का कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने रिपोर्टिंग टेबल को पटक दिया. वहीं कुछ विधायकों ने कुर्सी को फेंक दिया. जिसके बाद नाराज विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद विपक्ष की नारेबाजी चलती रही.

वहीं, दूसरी तरफ विधान परिषद् के अंदर भी नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला किया है.इस बीच अब इस हंगामे को लेकर बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, विपक्ष का काम है हंगामा करना.लेकिन, इस तरह से हंगामा नहीं करना चाहिए। बिहार में बेहतर तरीके से सरकार चल रही है.

इसके बाबजूद विपक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं.बिहार में हर जगह विकास हो रहा है। अमन- शांति के साथ सरकार चल रही है. लेकिन, विपक्ष में बैठे लोगों के पेट में यह बात पच नहीं रही है कि सरकार इतनी बेहतर तरीके से सरकार कैसे काम कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments