लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा सेना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ है.मंत्री सुरेंद्र यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही चलाते रहे. हंगामे के काफी देर बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हत्या के मामले को देखने का आदेश दिया है.
मंत्री अंसारी को बरखास्त करने को लेकर कार्य प्रस्ताव नामंजूर होने के बाद भाजपा के सदस्य वे आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान भाजपा सदस्य हाथ बैनर-पोस्टर देख अध्यक्ष ने आपत्ति जतायी. इसके बाद मार्शल को पोस्टर लेने का निर्देश दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फ- रपुर कांड की जांच करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है, अगर कुछ शिकायत आयी है तो उसकी जांच करायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वा- कआउट कर दिया.
आपको बता दें कि भाजपा के विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी शुरू कर दी. उनका आरोप था कि सरकार हत्या के आरोपी मंत्री इस्माइल मंसूरी के साथ साथ सेना के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव को बचा रही है. भाजपा विधायकों का कहना था कि पिछले 9 फरवरी को मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर स्टेशन के गेट के पास राहुल कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. थर्मल से निकलने वाली छाई के अवैध खनन के कारण लोग वहां धरना दे रहे थे. उसमें शामिल होने के कारण राहुल कुमार सहनी की हत्या कर दी गयी. इस मामले में मरने वाले युवक के परिजनों ने पुलिस को साफ साफ कहा कि मंत्री इस्माइल मंसूरी ने हत्या करायी है. लेकिन पुलिस ने एफआईआर में मंत्री का नाम ही दर्ज ही नहीं किया.