लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लिया है. मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद थे. बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की लहर है. जितना भी विकास का काम बिहार में हुआ है, वो एनडीए के सरकार में ही हुआ है.
आपको बता दें कि महागठबंधन की ओर से जदयू ने इस सीट पर मनोज कुमार सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 2015 विधानसभा चुनाव में जदयू की ओर से बतौर महागठबंधन प्रत्याशी मनोज और भाजपा के केदार गुप्ता का मुकाबला हो चुका है. 2015 में केदार गुप्ता को 73227 मत मिले थे. वहीं जदयू के मनोज कुमार सिंह (कुशवाहा) को 61657 मत मिले थे. इस तरह से 11570 मतों से जदयू कैंडिडेट मनोज सिंह की हार हो गई थी.