HomeBiharसुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, झंडोत्तोलन के बाद बिगड़ी...

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, झंडोत्तोलन के बाद बिगड़ी थी तबीयत, एम्स में ली आखिरी सांस

लाइव सिटीज, पटना: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दफ्तर में झंडोत्तोलन करने के बाद उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिल्ली एम्स में ही उन्होंने अंतिम सांस ली है।

गौरतलब है कि बिंदेश्वर पाठक की पहचान एक समाज सुधारक के तौर पर रही है। साल 1970 में उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की थी। स्वच्छता के क्षेत्र में उनके काम की वजह से उनकी खास पहचान थी। इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया।

उन्होंने सुलभ शौचालयों के जरिए बायोगैस निर्माण का नया प्रयोग किया, जिसे उन्होंने तीन दशक पहले डिजाइन किया था। उनके इस काम की खूब सराहना हुई। उन्हें हमेशा एक समाज सुधारक के तौर पर याद किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments