लाइव सिटीज, पटना: बिहार में स्वराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में ट्रेन के अंदर बिहारी युवकों से मारपीट के मामले में तमिलनाडु सरकार से सवाल पूछा है.उन्होंने तमिलनाडु जीआरपी द्वारा अपलोड किए एक 15 दिन पुराने वीडियो को कोट रीट्वीट करते हुए पूछा कि ये तो अपराध नहीं है. इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को इस मामले का भी स्टेटस बताना चाहिए. प्रशांत किशोर ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसे तमिलनाडु जीआरपी ने 16 फरवरी को अपलोड किया था.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री स्टालिन ने बिहार के मुख्यमंत्री से बात की थी. उन्होंने भरोसा दिया था कि तमिलनाडु में बिहार के नागरिक सुरक्षित हैं. इसी के साथ उन्होंने उस घटना को अफवाह करार दिया था.
इसी घटना का संदर्भ लेते हुए अबप्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु जीआरपी का एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में तमिलनाडु जीआरपी ने एक वीडियो अपलोड किया है. यह वीडियो एक ट्रेन के लोकल डिब्बे का है.