HomeBiharबिहार के शिक्षकों का कबाड़ कितने में बिकेगा, सबका रेट लगेगा, बर्तन,...

बिहार के शिक्षकों का कबाड़ कितने में बिकेगा, सबका रेट लगेगा, बर्तन, पंखा सब बेचेंगे..?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने बोरा के रेट के बाद शिक्षकों के लिए कबाड़ बेचने का भी रेट फिक्स कर दिया है. इससे बिहार के शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. शिक्षकों का कहना है कि उन लोगों ने राज्य कर्मी का दर्जा मांगा तो सरकार उन्हें अपमानित करने के लिए लगातार ऐसे फरमान जारी कर रही है. कबाड़ बचने के निर्देश के बाद अब समाज में उन्हें कबाड़ी वाले शिक्षक लोग कहने लगे हैं, जिससे काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.

दरअसल, बीते दिनों शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को मिड डे मील का बोरा बेचने का निर्देश जारी किया. इसके लिए रेट भी फिक्स कर दिया गया है. पुराना रेट ₹10 प्रति बोरा को बढ़ाकर 20 रुपए प्रति बोरा तय कर दिया गया है. यह मामला थमा भी नहीं था कि शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया कि शिक्षक विद्यालय में पड़े कबाड़ को बचेंगे. इस निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने अलग-अलग प्रकार के कबाड़ का भी रेट फिक्स कर दिया.

बता दें कि बिहार सरकार ने 2021 में ही शिक्षकों को मिड-डे मिल का बोरा बेचने का आदेश दिया था. उस समय 10 रुपए प्रति बोरा बेचना था. नहीं तो शिक्षक का वेतन रोकने का निर्देश दिया था. इस बार बोरा का दाम 20 रुपए कर दिया गया है. ऊपर से शिक्षकों को स्कूल का कबाड़ बेचनने के लिए भी निर्देश दिया गया है. इसके बाद से शिक्षकों में आक्रोश है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments