HomeBiharबिहार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

बिहार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सबसे पहले हिन्दी का रिजल्ट आउट हुआ है. इसमें कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. उच्चमाध्यमिक का रिजल्ट जारी हुआ है. हालांकि आज प्राइमरी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. अभ्यर्थी इस रिजल्ट का https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं. सबसे पहले 11वीं और 12वीं के हिन्दी विषय का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. रिकॉर्ड समय में बिहार लोक सेवा आयोग ने नतीजों की घोषणा करनी शुरू कर दी है.

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी शिक्षकों की परीक्षा में बीएड अभ्यर्थी भी सम्मलित हुए थे. आयोग के मुताबिक इनकी संख्या 3.90 लाख है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में आने के बाद ये मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है. इस मामले में 20 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. हालांकि आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि अभ्यर्थी धैर्य रखें.

1,70,461 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने 24 से 26 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी. इसमें लगभग अस्सी हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पद हैं. आयोग ने पहले ही फाइनल आंसर की जारी कर दिया है. ताकि अभ्यर्थी इससे यह सुनिश्चत कर सकें कि जारी कटऑफ से उन्हें ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं या नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments