HomeBiharबिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आज, जानिए कैसे देखेंगे रिजल्ट

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आज, जानिए कैसे देखेंगे रिजल्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किए गए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम आज जारी होने जा रहा है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर दिन के ढाई बजे रिजल्ट को वेबसाइट पर रिलीज करेंगे. बताते चले कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी STET 2023 की परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की गई थी. कुछ दिनों पूरे वही समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की सूचना दी थी कि 3 सितंबर को परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी.

जिन अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित STET 2023 परीक्षा में हिस्सा लिये हैं. वह दिन के ढाई बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य मांगी जा रही. जानकारियां डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपको ऑनलाइन दिख जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

बताते दें कि साल 2011 के बाद पहली बार बिहार में STET 2023 परीक्षा के दौरान सभी 42 विषयों की एक साथ परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 40 विषयों का बिहार बोर्ड पहले ही आंसर की जारी कर चुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments