लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. तमाम दलों के नेता वोट डाल रहे हैं, साथ ही लोगों से भी अपने मत अधिकार के इस्तेमाल की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपना मत डाला है. उन्होंने सभी लोगों से वोट करने की अपील भी की.
तेज प्रताप यादव ने अपना वोट वेटरनरी कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर दिया. सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पाटलिपुत्र के एमपी रामकृपाल यादव, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत तमाम दलों के दूसरे बड़े नेताओं ने भी इस चुनाव को लेकर वोट डाला है.
गौरतलब हो कि राज्य में नगर निकाय के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. इसके तहत 23 जिलों की 136 नगर निकाय में वोट डाले जाएंगे. पहले फेज के लिए बीते 18 दिसंबर को ही मतदान हो चुका है. मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी.