लाइव सिटीज, पटना: मौसम विभाग अनुसार बिहार में अगले 3-4 दिनों तकमौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर का दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस खगड़िया का दर्ज किया गया. अगले 3 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान के 16 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
हालांकि नवंबर में पारा और ज्यादा नीचे गिरेगा, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं हिमालय से सटे इलाके में सुबह में धुंध और कोहरा का असर देखने को मिलेगा.