लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है और बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन, वर्षापात और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है. कई जिलों में ओलावृष्टि और बिजली चमकने के संकेत भी दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं. मौसम विभाग ने इसको देखते हुए 19 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 मार्च तक बिहार के कई जिलों में आंधी, ठनका के साथ बारिश और ओला गिरने आशंका जताई गई है. इसकी अवधि 21 मार्च तक भी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि ऐसा बांग्लादेश के पास चक्रवातीय परसंचरण का क्षेत्र बनने की वजह से हो रहा है.
खासकर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका और जमुई जिलों के लिए मौसम विभाग ने विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना और इसके आसपास के जिलों के साथ ही सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया और इसके आसपास के कई अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही तेज हवा भी चलेगी, जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की जाएगी. दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इससे असमय बढ़ी गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन किसानों की टेंशन भी बढ़ने वाली है.