Lलाइव सिटीज, पटना: टना के दानापुर में एक शिक्षक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब शिक्षक स्कूल जाने के लिए नाव पर चढ़ रहे थे। इस हादसे के बाद शिक्षकों में काफी गुस्सा है। शिक्षकों का कहना है कि समय पर स्कूल पहुंचने के दबाव के चलते उन्हें रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।
शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि अब जो शिक्षक नदी पार करके स्कूल आते हैं, उनके लिए एक घंटे की देरी से आने पर भी उन्हें अनुपस्थित नहीं माना जाएगा। शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर कोई शिक्षक या विद्यालय का कर्मचारी किसी जरूरी काम के चलते तय समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाता है तो थोड़ी देर से आने पर भी उसकी उपस्थिति मान्य होगी। एक घंटे तक की देरी को मान्य किया जाएगा।