लाइव सिटीज, पटना: विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया. वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे.2023-24 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है. बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10.98 फीसदी रहा.विकास दर के मामले में यह प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं. बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है.वित्त मंत्री ने बिहार में बंपर बहाली किये जाने का ऐलान किया.
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि BPSC के जरिए 49000 पोस्ट पर बहाली किए जाएंगे. जबकि BSSC में 29000 भर्तियां होंगी. इसके साथ ही BTSC में 12000 भर्तियां होंगी. शिक्षकों की जो भर्तियां चल रही है वह भी मई तक पूरी हो जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा-राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों हेडमास्टर और कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली का काम जारी है.रोजगार हेतु अलग से भी योजना चलकर रोजगार मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. नवाचार के साथ उदयिमिता को बढ़ाने के लिए कई स्टार्टअप योजना शुरू किया गया है. खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में स्टेडियम और एकेडमी बनाया जा रहा है. महिलाओं के विकास के लिए स्थानीय निकायों में आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि 75,343 पुलिस के अलग-अलग पदों पर बहाली की जाएगी, सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है. सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजन का भी हमारा प्रयास है.