HomeBiharबिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, फरवरी से एग्जाम शुरू

बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, फरवरी से एग्जाम शुरू

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. 1 फरवरी से 12 फरवरी तक पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मैट्रिक का एग्जाम होगा. 1 से 20 मार्च के बीच STET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. संयुक्त DLED 6 से 12 मार्च तक परीक्षा आयोजित होगी.

SBTET की 22 से 30 जनवरी के बीच परीक्षा होगी. STET की मार्च 2024 के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी गई है. 14 से 28 दिसंबर तक STET फॉर्म भरने की घोषणा हो चुकी है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है और बताया कि परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी.

पहली पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी पाली में दोपहर 1.45 से शाम के 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. वहीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र इसके आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments