HomeBiharBihar Board BSEB 12th Result 2023: खत्म होने वाली हैं इंतजार की...

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: खत्म होने वाली हैं इंतजार की घड़ियां, आज जारी हो सकता है बोर्ड रिजल्ट

लाइव सिटीज, पटना: अगर आप बिहार बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार बोर्ड रविवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले इसलिए आएगा क्योंकि इसकी परीक्षा पहले खत्म हुई थी. पहले 16 से 18 मार्च के बीच में बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि 19 मार्च यानी रविवार के दिन रिजल्ट जारी हो सकता है.

अगर आप बिहार बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in फॉलो करते रहें, क्योंकि रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी करने के साथ साथ बोर्ड के अधिकारी परीक्षार्थियों के पासिंग परसेंटेज, अटेंडेंस, टॉपर्स के नाम, छात्र—छात्राओं का पासिंग प्रतिशत, मूल्यांकन की प्रक्रिया आदि के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे.

बिहार बोर्ड परीक्षा पास करने का क्राइटेरिया तो आपको पता ही होगा. इंटर साइंस, कॉमर्स और आटर्स स्ट्रीम के लिए पाकिंग अंक एक समान ही हैं. थ्योरी में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 30 प्रतिशत तो प्रैक्टिकल में 40 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments