HomeBiharबिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर पर इसके...

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर पर इसके बिना नहीं मिलेगी इंट्री

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हाईस्कूल की पूरक परीक्षा कल, 10 मई 2023 से शुरू की जा रही है. मैट्रिक पूरक परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 139 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. 10वीं पूरक परीक्षा में 72 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. Compartmental Exam 13 मई 2023 तक चलेगा।

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी. BSEB ने एग्जाम शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था.

पहले दिन 10 मई 2023 को मातृभाषा की परीक्षा पहली शिफ्ट में होगी और भारतीय भाषा की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. 11 मई को साइंस का पेपर पहली पाली में और सामाजिक विज्ञान का पेपर दूसरी पाली में होगा. वहीं 12 मई को मैथ्स का एग्जाम पहले शिफ्ट में और अंग्रेजी परीक्षा दूसरी शिफ्ट में होगी. 13 मई को वैकल्पिक विषय परीक्षा विभिन्न समय पर आयोजित की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments