HomeBiharबिहार विधानसभा में आज पेश होगा बजट, हो सकता है बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा में आज पेश होगा बजट, हो सकता है बड़ा ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार आज 28 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट पेश करेगी. बिहार के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला बजट पेश हो रहा है. बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का ये पहला बजट है, जिसे वो सदन के पटल पर रखेंगे. 

विधानसभा की कार्यवाही की शरूआत 11:00 बजे से प्रश्नकाल से होगी. कई विभागों के प्रश्न आज सदन में सदस्यों की ओर से लाए जाएंगे, जिसका जवाब सरकार की ओर से संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्यकाल और फिर ध्यानकर्षण भी होगा. जिसमें सरकार उत्तर देगी, लेकिन यह सब तब होगा जब सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलेगी. 

इस बार सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. हांलाकि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन चलाने में सहयोग की बात कही है. बशर्ते की सरकार कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले पर विधानसभा में जांच और रिपोर्ट पेश करने पर चर्चा के लिए तैयार हो. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments