HomeBiharबक्सर में सजेगा बड़ा राजनीतिक मंच, 9 राज्यों के CM, 5 राज्यों...

बक्सर में सजेगा बड़ा राजनीतिक मंच, 9 राज्यों के CM, 5 राज्यों के आएंगे गर्वनर, जानिए वजह

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बक्सर को भगवान श्री राम का कर्मभूमि कहा जाता है. इसका वर्णन वेदों और पुराणों में भी किया गया है. राम की कर्मभूमि बिहार का बक्सर एकबार फिर राममय होने की तैयारी में हैं यहां श्री राम कर्म भूमि न्यास की ओर से विश्व सनातन संस्कृति समागम राम राज्य की ओर एवं रामेश्वर राम कर्म क्षेत्र महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 7 नवंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा.

इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके लिए 20 एकड़ से भी ज्यादा जगह में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. जितनी चर्चा इस समागम और उसकी तैयारी की है उतनी ही चर्चा इस समागम में शामिल होने वाले लोगों को लेकर हैं

शायद यह पहली बार होगा कि बिहार के किसी शहर में एक साथ नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पांच राज्यों के राज्यपाल एक साथ, एक ही मंच पर नजर आएंगे.समागम की तैयारियां माता अहिल्या धाम, अहिरौली में जोरशोर से चल रही हैं

इस समागम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य श्रीराम कथा कहेंगे वही जगद्गुरु अनंत आचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे. इसके साथ ही यहां कई विश्न स्तरीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें अनुराधा पौडवाल कैलाश खेर के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.इस समागम में एक अभियान भी शुरू किया जा रहा है जिसका नाम है “मुझमें राम” 8 नवंबर को भारत के सभी प्रमुख तीर्थों से संत,महंत,महामंडलेश्वर जगद्गुरु और विद्वान शामिल होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments