HomeBiharबड़ी खबर: JDU MLA के भाई के प्लांट से 20 कार्टन शराब...

बड़ी खबर: JDU MLA के भाई के प्लांट से 20 कार्टन शराब जब्त, विधायक आवास के बगल में चल रहा था कारोबार

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन बिहार में शराब का कारोबार जोरों शोरों पर है. सीएम नीतीश के पार्टी जेडीयू के एक विधायक के भाई प्लांट से 20 कार्टून विदेशी शराब जब्त किए गए हैं. भारी मात्रा में शराब बरामदगी से सरकार पर सवाल उठने लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार कुशेश्वर स्थान थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कुशेश्वर स्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर छापेमारी की. छापेमारी में 20 कार्टन शराब जब्त किया है.पुलिस ने बताया कि विधायक के पैतृक आवास के बगल में वाटर प्लांट है.

मामले में कुशेश्वर स्थान थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. इसको लेकर जिला से टीम आई थी. उन्होंने कहा कि दो टीम मिलकर यह कार्रवाई की है. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.हालांकि, प्रशांत हजारी मौके पर नहीं मिला है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments