लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में हो रहे बदलाव और विपक्ष के लगातार सीएम नीतीश कुमार को कमतर आंकने और सियासत में हाशिए पर चले जाने का दावा करने वाली बीजेपी को नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब दिया है। और कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। और नीतीश के राजनीतिक भविष्य के बारे में बयानबाजी न करें। क्योंकि राजनीति में कब क्या होगा इसके बारे में कोई जानता। न ही राजनीति की कोई गारंटी है।
जमुई में नीतीश के एनडीए में जाने की संभावना के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और नीतीश के करीबियों में एक अशोक चौधरी ने कहा कि अभी टाइगर जिंदा है। और बीजेपी समेत तमाम सियासी दल जो सीएम नीतीश के राजनीतिक भविष्य को अटकलें लगाते हैं वो इसे विराम दें।
क्योंकि राजनीति में कब क्या होगा कोई नहीं जानता। अभी मैं इंटरव्यू दे रहा हूं। मुझे देवघर जाना है। रास्ते में हार्ट अटैक पड़ जाए। इसकी क्या गारंटी है। दो घंटे बाद कल क्या होगा इसकी कोई गारंटी है। अभी तो हम लोग गठबंधन में है। हमारी सरकार चल रही है।