HomeBiharनीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले राजभवन में बड़ा बदलाव.. जानें क्या

नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले राजभवन में बड़ा बदलाव.. जानें क्या

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले बिहार के राजभवन में बड़ा बदलाव किया गया है.राज्यपाल के विधि सलाहकारों की पूरी टीम को बदल दिया गया है और नये लोगों को ये जिम्मेवारी दी गई है.

इस संबंध में राजभवन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.इस अधिसुचना के अनुसार सीनियर अधिवक्ता कृष्णंदन सिंह को राजयपाल का मुख्य विधि सलाहकार बनाया गया है जबकि राजीव रंजन कुमार पांडेय को विधि सलाहकार और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसेल नियुक्त किया गया है.

बताते चलें कि पहले वाई.वाई गिरी चीफ विधि एडवाइजर के पद पर थे जबकि एस.के गिरी और राणा विक्रम सिंह भी इस टीम से जुड़े थे,जिन्हें अब हटा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments