HomeBiharलोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने...

लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर धोखा देने की आरोप लगाया है।

अरुण कुमार ने कहा कि जनता सब देख रही है। बता दें कि अरुण कुमार जहानाबाद के पूर्व सांसद रह चुके हैं। गौरतलब हो कि एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान को इस बार पांच लोकसभा सीटें मिली हैं, जिनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई शामिल हैं। 

बिहार में सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी और  छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है। इसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments