लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भागलपुर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को एक जोरदार धमाका होने से अफरातफरी मच गई. ट्रेन जब समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर खड़ी थी उसी दौरान तेज धमाका हुआ. ट्रेन में हुआ यह धमाका उसके जनरल डिब्बे में हुआ जिसमे एक महिला के जख्मी होने की खबर है. घायल महिला की पहचान रानी देवी के रूप में हुई हिया.
वहीं इस हादसे के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कपड़ों के बैग में पटाखा ले कर जा रहा था. उसी में धुआं उठने की वजह से ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि इस मामले में अभी आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. मंडल सुरक्षा आयुक्त जीएस जानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है की ट्रेन में संभवत यात्री पटाखा लेकर जा रहे थे