HomeBiharपर्व में शराब सेवन से रहे सावधान : मद्य निषेध विभाग है...

पर्व में शराब सेवन से रहे सावधान : मद्य निषेध विभाग है फुल एक्शन में, फेस्टिवल के जोश में ना खोए होश

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: महापर्व छठ के मौके पर आप गांव घर आ रहे और यहां शराब सेवन का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये.मद्य निषेध विभाग शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए तैयार है.त्यौहार के सीजन को देखते हुए दीपावली से ही विशेष अभियान शुरू है.

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है.हापर्व छठा पर बिहार के बाहर से अपने घर लौट रहे लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है.बिहार में अगर शराब प्रेमियों ने शराब का सेवन किया तो उनकी खैर नहीं.इस अभियान में 30 पदाधिकारियों के अलावा 150 मद्य निषेध विभाग के सिपाही लगाए गए हैं.
बता दें कि पिछले 22 अक्टूबर को 17 वीआईपी अरेस्ट किए गए

जबकि 23 अक्टूबर को 16 वीआईपी आर्टिस्ट किए गए हैं.24 अक्टूबर को यानी दीपावली के दिन सबसे ज्यादा राजधानी पटना में लोग शराब के नशे में धुत देखें और 606 वीआईपी लोगों को अरेस्ट किया गया है.शहरी क्षेत्र में हर चौक चौराहे और इलाके में मद्य निषेध विभाग की टीम इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments