लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले दल बदल का खेल शुरू है. जेडीयू से बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बीमा भारती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी से इस्तीफा दिए जाने का पत्र भेज दिया है पार्टी के नेता फिलहाल इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे हैं.
पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए ‘प्रणाम पूर्णिया’ के तहत काम करना भी शुरू कर दिया था. विभिन्न पार्टियों द्वारा सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. सभी दल एक-दूसरे के समीकरणों को आंककर जोड़तोड़ की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
जदयू में इससे पहले दरभंगा के दो पूर्व विधायकों ने भी आज इस्तीफा दे दिया है. जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद और केवटी के पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं. पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने भी इस्तीफा दिया है और उनके मधुबनी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. फराज फातमी, अली अशरफ फातमी के बेटे हैं.